Q. सबसे बड़ा श्वेत रक्त कण कौन सा है? Answer:
मोनोसाइट
Notes: मोनोसाइट सबसे बड़ा श्वेत रक्त कण है जिसकी औसत व्यास 20 माइक्रोमीटर होती है। जब यह रक्त से बाहर निकलता है तो इसे मैक्रोफेज कहा जाता है। मैक्रोफेज लिम्फोसाइट के साथ मिलकर एंटीजन प्रस्तुत करने वाली कोशिकाओं के रूप में कार्य करता है।