संविधान सभा की अध्यक्षता संविधान निर्माण के दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने की थी और इसे विधायी निकाय के रूप में जी. वी. मावलंकर ने संचालित किया था। अंबेडकर के अलावा कांग्रेस के चार प्रमुख नेता जवाहरलाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल, राजेंद्र प्रसाद और अबुल कलाम आज़ाद संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे थे। सबसे बड़ी अनुपस्थिति महात्मा गांधी की थी, जो उस समय सांप्रदायिक दंगों को शांत करने में व्यस्त थे।
This Question is Also Available in:
English