Q. संबलपुरी साड़ी का प्रसिद्ध हथकरघा कहाँ है? Answer:
ओडिशा
Notes: संबलपुरी साड़ी पारंपरिक हाथ से बुनी हुई इकत साड़ी है। इसमें बुनाई से पहले ताना और बाना को बांधा जाता है। यह भारत के ओडिशा राज्य के संबलपुर, बलांगीर, बरगढ़, बौध और सोनपुर जिलों में बनाई जाती है।