Q. शिवाजी के अष्टप्रधान में विदेश मामलों की देखरेख कौन करता था? Answer:
दबीर
Notes: शिवाजी के अष्टप्रधान (आठ मंत्रियों की परिषद) में विदेश मामलों का कार्यभार दबीर (या सामंत) संभालते थे। वे राजा को विदेशी राज्यों से जुड़े मामलों और युद्ध व शांति से संबंधित विषयों पर सलाह देते थे।