Q. शिवाजी और मुगलों के बीच साल्हेर का युद्ध किस वर्ष हुआ था? Answer:
1672 ई.
Notes: साल्हेर का युद्ध शिवाजी राजे भोंसले और मुगलों के बीच हुआ था। 1672 ई. में शिवाजी ने इस युद्ध में मुगलों को हराया और रायगढ़ में स्वयं का राज्याभिषेक कर महाराजा छत्रपति की उपाधि धारण की।