Q. वैदिक दर्शन पर लंबे समय तक चली बहस में पराजित होने के बाद, निम्नलिखित में से कौन आदि शंकर के शिष्य बने और बाद में श्रृंगेरी मठ के पहले प्रमुख बने? Answer:
मदन
Notes: मदन मिश्र अपने समकालीन आदि शंकर से शास्त्रार्थ में पराजित हुए थे। कहा जाता है कि बाद में वे आदि शंकर के शिष्य बने। मण्डन मिश्र की पत्नी उभय भारती थीं।