Q. विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) कब मनाया जाता है?
Answer:
25 अप्रैल
Notes: विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम 'Time to deliver zero malaria: invest, innovate, implement' है। दिसंबर में प्रकाशित नवीनतम WHO विश्व मलेरिया रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में मलेरिया के अनुमानित 247 मिलियन नए मामले सामने आए।