Q. विश्व का सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य "हुकावांग वैली टाइगर रिजर्व" __ में स्थित है: Answer:
म्यांमार
Notes: हुकावांग वैली म्यांमार (बर्मा) में स्थित एक दूरस्थ घाटी है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 5,586 वर्ग मील है। बर्मी सरकार ने इस घाटी के 6,500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को संरक्षित वन अभयारण्य घोषित किया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है।