Q. विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण इनमें से किस राजा के शासनकाल में हुआ था? Answer:
विक्रमादित्य II
Notes: 7वीं शताब्दी ईस्वी में चट्टानों को काटकर बनाए गए हॉल का आंदोलन शुरू हुआ। इस अवधि के दौरान पट्टदकल में लगभग 10 मंदिर हैं। इस समय का सबसे महत्वपूर्ण मंदिर विरुपाक्ष मंदिर है। इसका निर्माण विक्रमादित्य II की रानी लोकमहादेवी ने किया था।