वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
भारत सरकार ने हाल ही में सोने और चांदी के आयात नियमों को सीमा शुल्क दरों और व्यापार नियमों के अनुरूप बनाने के लिए अपनी नीति में बदलाव किया है। इस बदलाव की आधिकारिक जानकारी विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने दी थी। DGFT वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। यह भारत की विदेश व्यापार नीति (FTP) बनाने और लागू करने की जिम्मेदारी संभालता है। DGFT का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके देशभर में 24 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। पहले इसे आयात और निर्यात के मुख्य नियंत्रक (CCI and E) के नाम से जाना जाता था, लेकिन 1991 में आर्थिक सुधारों के बाद इसका नाम बदलकर DGFT कर दिया गया ताकि व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ