Q. विटामिन K की विशिष्ट भूमिका _____ के संश्लेषण में होती है:
Answer:
प्रोथ्रोम्बिन
Notes: विटामिन K रक्त के थक्के बनने और उन्हें रोकने वाले कई प्रोटीन के संश्लेषण में आवश्यक भूमिका निभाता है। यह विशेष रूप से प्रोथ्रोम्बिन (कोएगुलेशन फैक्टर 2) के संश्लेषण में महत्वपूर्ण है, जो थक्के बनने की प्रक्रिया में थ्रोम्बिन का निर्माण करता है। विटामिन K रक्त के थक्का बनने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है।