Q. वारकरी संप्रदाय के लोग __ के अनुयायी हैं? Answer:
विष्णु
Notes: वारकरी संप्रदाय भागवत धर्म पर आधारित है, जिसमें प्रमुख आराध्य देव विठोबा या विट्ठल हैं, जो भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। इनके उपासना केंद्र महाराष्ट्र के पंढरपुर स्थित विठोबा मंदिर में है। इस संप्रदाय में शराब और तंबाकू का सख्त निषेध है।