Q. वायुमंडल की निम्न में से किस परत में ओजोन मौजूद होती है? Answer:
समतापमंडल
Notes: ओजोन पृथ्वी की सतह से 30 से 60 किलोमीटर की ऊंचाई पर पाई जाती है। यह समतापमंडल और निचले मध्यमंडल में फैली होती है। यह परत हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को परावर्तित करती है। ओजोन परत या ओजोнос्फीयर को रासायनिक गतिविधियों की अधिकता के कारण केमोस्फीयर भी कहा जाता है। इस परत में तापमान प्रति किलोमीटर 5°C की दर से बढ़ता है।