Q. वाणिज्यिक रेशम की सभी किस्मों का उत्पादन करने वाला एकमात्र देश कौन सा है? Answer:
भारत
Notes: भारत ही एकमात्र देश है जहां सभी पांच प्रकार के वाणिज्यिक रेशम उत्पादित होते हैं, जिनमें शहतूत, ट्रॉपिकल टसर, ओक टसर, एरी और मूगा शामिल हैं। इनमें से मूगा अपनी सुनहरी चमक के कारण विशिष्ट है और यह केवल भारत में ही पाया जाता है।