Q. वर्ष 1993 में हिमाचल प्रदेश से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की बालिका कौन थी?
Answer:
डिक्की डोलमा
Notes: वर्ष 1993 में हिमाचल प्रदेश से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की बालिका डिक्की डोलमा थी| डिक्की डोलमा का जन्म 5 अप्रैल, 1974 को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुआ था| डिक्की डोल्मा एक भारतीय महिला है जो सबसे कम उम्र की बालिका थी जो भारत-नेपाल महिला एवेरेस्ट के अंतर्गत माउंट एवेरेस्ट पर फतह हासिल कर पाई थी| भारत-नेपाल महिला एवरेस्ट अभियान का नेतृत्व बाछेंद्री पाल ने किया था, जो 1984 में माउंट एवरेस्ट का शिखर सम्मेलन करने वाली पहली भारतीय महिला थी। डिक्की डोलमा एक स्कीयर भी है| इन्होने वर्ष 1989 में अखिल भारतीय ओपन औली महोत्सव और एशियाई शीतकालीन खेलों सहित कई खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था|डिक्की डोलमा को वर्ष 1994 के राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है|