Q. लॉर्ड मेयो ने मेयो कॉलेज की स्थापना भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर की थी? Answer:
अजमेर
Notes: मेयो कॉलेज की स्थापना लॉर्ड मेयो ने 1875 में अजमेर, राजस्थान में की थी। इस कॉलेज का उद्देश्य भारतीय राजकुमारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना था। इसके पहले प्रिंसिपल का नाम कर्नल ओलिवर सेंट जॉन था।