Q. लॉर्ड कैनिंग ने अपनी विधायी परिषद में तीन भारतीयों को नामित किया। इनमें से कौन परिषद का हिस्सा नहीं था? Answer:
सभी परिषद में थे
Notes: 1862 में ब्रिटिश भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कैनिंग ने अपनी विधायी परिषद में तीन भारतीयों को नामित किया। बनारस के राजा, पटियाला के महाराजा और सर दिनकर राव इस परिषद के सदस्य थे।