Q. "लुडर्स अफेयर" किस देश में हुआ था? Answer:
हैती
Notes: "लुडर्स अफेयर" हैती में हुआ था। 1897 में यह मामला हैती सरकार के लिए कानूनी और कूटनीतिक रूप से शर्मनाक साबित हुआ। यह घटना राष्ट्रपति सैम के लिए बेहद अपमानजनक थी और इससे हैती में उनकी सत्ता कमजोर हो गई, जिसके कारण 1902 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।