Q. लाल डेड (लल्ला योगेश्वरी) निम्नलिखित में से किस परंपरा की अनुयायी थीं? Answer:
कश्मीर शैववाद
Notes: लाल डेड, जिन्हें लल्ला योगेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है, 14वीं शताब्दी की महान रहस्यवादी कवयित्री थीं। वे कश्मीर शैववाद की प्रबल अनुयायी थीं, जिसे त्रिक शास्त्र के नाम से भी जाना जाता है और इसकी स्थापना वसु गुप्ता ने की थी।