Q. लघु उद्योग क्या होता है? Answer:
1 करोड़ तक निवेश वाला उद्योग
Notes: जिस उद्योग में 1 करोड़ तक का निवेश होता है उसे लघु उद्योग कहा जाता है। ये उद्योग छोटे स्तर पर वस्तुएं बनाते हैं। उदाहरण के लिए नैपकिन, टिशू, चॉकलेट, टूथपिक, पानी की बोतलें, छोटे खिलौने, कागज़ और पेन शामिल हैं।