Q. राजा सांसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ______ में स्थित है: Answer:
अमृतसर
Notes: श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो अमृतसर शहर के संस्थापक और सिखों के चौथे गुरु गुरु राम दास जी के नाम पर है, शहर के केंद्र से लगभग 11 किलोमीटर दूर अमृतसर-अजनाला रोड पर राजा सांसी गांव के पास स्थित है। यह पंजाब राज्य का सबसे बड़ा और व्यस्ततम हवाई अड्डा है।