Q. राजा राम मोहन राय ने बंगाल में सामाजिक और धार्मिक सुधारों की दिशा में अग्रणी "आत्मीय सभा" की स्थापना किस वर्ष की थी? Answer:
1815
Notes: राम मोहन राय ने 1815 में कोलकाता में आत्मीय सभा की स्थापना की थी। यह संस्था दार्शनिक विषयों पर वाद-विवाद करती थी। इसके गठन को कोलकाता में आधुनिक युग की शुरुआत माना जाता है।