Q. राजस्थान के वे जिले कौन-से हैं जिनका कुछ क्षेत्र उन जिलों को मुख्य भूमि (सीमाओं) से बिलकुल पृथक एवं दूर स्थित है?
Answer: अजमेर, चित्तौडगढ़
Notes: अजमेर राजस्थान प्रान्त के मध्य में स्थित एक महानगर व एतिहासिक शहर है। यह इसी नाम के अजमेर संभाग व अजमेर जिला का मुख्यालय भी है। अजमेर अरावली पर्वत श्रेणी की तारागढ़ पहाड़ी की ढाल पर स्थित है। यह नगर सातवीं शताब्दी में अजयराज सिंह नामक एक चौहान राजा द्वारा बसाया गया था।
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) भारत के राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ ज़िले में स्थित एक नगर है। यह जिले का मुख्यालय है। यह मेवाड़ की प्राचीन राजधानी थी। भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप यहां के राजा थे। इसे महाराणा प्रताप का गढ तथा जौहर का गढ़ भी कहा जाता है। यहाँ 3 जौहर हुए है|