Q. राजस्थान का मानक समय किस देशांतर रेखा से निर्धारित किया जाता है?
Answer: 82° पूर्वी देशांतर
Notes: राजस्थान का मानक समय 82° पूर्वी देशांतर रेखा से निर्धारित किया जाता है| राजस्थान के देशान्तरीय विस्तार के कारण पूर्वी सीमा से पश्चिम सीमा में समय का 36 मिनिट (40 9 देशान्तर) का अंतर आता है, अर्थात् धोलपुर में सूर्योदय के लगभग 36 मिनिट बाद जैसलमेर में सूर्योदय होता है।