Q. राजपूत राजाओं के सिक्कों पर किस देवी का चित्र अंकित होता था? Answer:
लक्ष्मी
Notes: मध्यकालीन भारत के अधिकांश राजपूत राजाओं द्वारा जारी किए गए सिक्के एक जैसे होते थे। इन पर एक तरफ शासक का नाम और दूसरी तरफ देवी लक्ष्मी का चित्र होता था। सिक्कों पर लेखन देवनागरी लिपि में होता था।