Q. रणकपुर के जैन मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
Answer: धरणशाह
Notes: रणकपुर के जैन मंदिर का निर्माण धरणक शाह ने करवाया था| धरणक शाह ने महाराणा कुम्भा से इन इस मंदिर के लिए भूमि खरीदी थी| इस मंदिर को रणकपुर का चौमुखा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है| इस मंदिर में प्रथम तीर्थकर आदिनाथ की मूर्ति स्थापित है| इस मन्दिर में कुल 24 मण्डप, 84 शिखर और 1444 स्तम्भ हैं। सम्पूर्ण मन्दिर में सोनाणा, सेदाड़ी और मकराना के पत्थर का प्रयोग किया गया है।