Q. मैनचेस्टर एवं अभ्रक नगरी के नाम से राजस्थान के किस जिले को जाना जाता है?
Answer: भीलवाड़ा
Notes: मैनचेस्टर एवं अभ्रक नगरी के नाम से राजस्थान के भीलवाड़ा जिले को जाना जाता है| भीलवाड़ा को वस्त्र नगरी के नाम से भी जाना जाता है| भीलवाड़ा जिले का कुल क्षेत्रफल 10,455 किमी है| 1948 में राजस्थान का एक भाग बनने से पूर्व भीलवाड़ा भूतपूर्व उदयपुर रियासत का एक हिसा था| एक समय में यहाँ भील बड़ी संख्या में पाये जाते थे, इसी करण इस स्थान का नाम भीलवाड़ा पड़ा था|