Q. मेवाड़ में दासी पुत्र बनवीर को हटाकर महाराणा उदयसिंह को सिंहासन पर बिठाने में किस शासक ने किसने मदद की थी?
Answer:
राव मालदेव
Notes: मेवाड़ में दासी पुत्र बनवीर को हटाकर महाराणा उदयसिंह को सिंहासन पर बिठाने में राव मालदेव ने मदद की थी| राव मालदेव जोधपुर के शासक राव गंगा राठौड़ के पुत्र थे| मारवाड़ के इतिहास में राव मालदेव का राज्यकाल मारवाड़ का शौर्य युग कहलाता है। राव मालदेव अपने युग का महान् योद्धा, महान् विजेता और विशाल साम्राज्य का स्वामी था। राव मालदेव ने अपने बाहुबल से एक विशाल साम्राज्य स्थापित किया था|