Q. मुहम्मद-बिन-कासिम ने निम्नलिखित में से किसके साथ 'रावर का युद्ध' लड़ा? Answer:
दाहिर
Notes: 'रावर का युद्ध' सिंध के शक्तिशाली राजा दाहिर और अरब आक्रमणकारी मुहम्मद-बिन-कासिम के बीच लड़ा गया था। दाहिर ने 50,000 तलवारधारी, घुड़सवार और हाथियों की विशाल सेना के साथ रावर नामक स्थान पर इंतजार किया।