Q. मुस्लिम लीग के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में मोहम्मद इकबाल ने अलग प्रांत (पाकिस्तान) के गठन की घोषणा की थी? Answer:
इलाहाबाद अधिवेशन 1930
Notes: 1930 में मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन में मोहम्मद इकबाल ने कहा था कि एक संगठित उत्तर-पश्चिम भारतीय मुस्लिम राज्य का गठन उत्तर-पश्चिम भारत के मुसलमानों की अंतिम नियति प्रतीत होता है।