Q. मार्च 2025 में जयपुर घोषणा पत्र किस मंच पर अपनाया गया था? Answer:
12वां क्षेत्रीय 3R और परिपत्र अर्थव्यवस्था मंच, एशिया और प्रशांत
Notes: 12वें क्षेत्रीय 3R और परिपत्र अर्थव्यवस्था मंच, एशिया और प्रशांत का समापन 'जयपुर घोषणा पत्र' को अपनाने के साथ हुआ। यह घोषणा पत्र संसाधन दक्षता, सतत सामग्री उपयोग और बेहतर कचरा प्रबंधन पर केंद्रित है। भारत ने परिपत्र अर्थव्यवस्था प्रथाओं को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए 'सिटीज़ कोएलिशन फॉर सर्कुलैरिटी' (C-3) का प्रस्ताव रखा। इस मंच ने सहयोग और ज्ञान साझा करने के माध्यम से परिपत्र अर्थव्यवस्था की ओर सामूहिक प्रतिबद्धता को दोहराया।