Q. माधवपुर मेला निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है? Answer:
गुजरात
Notes: चार दिवसीय माधवपुर मेला गुजरात के पोरबंदर जिले के माधवपुर घेड़ गांव में आयोजित होता है। यह 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल के तहत मनाया जाता है। इस वर्ष मेले में आठ उत्तर-पूर्वी राज्य भाग लेंगे।