Q. माता देवी की पूजा किस सभ्यता से जुड़ी हुई थी? Answer:
सिंधु घाटी सभ्यता
Notes: सिंधु घाटी में बड़ी संख्या में पाई गई मूर्तियों के आधार पर कुछ विद्वानों का मानना है कि हड़प्पा के लोग एक माता देवी की पूजा करते थे, जो उर्वरता का प्रतीक थी और यह प्रथा आज भी ग्रामीण हिंदुओं में आम है।