Q. महमूद गज़नवी ने सोमनाथ मंदिर पर किस वर्ष आक्रमण किया था? Answer:
1025 ई.
Notes: 1025 ई. में अफगान शासक महमूद गज़नी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला कर उसे लूट लिया था। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित था। 1026 से 1042 ई. के बीच मालवा के परमार राजा भोज और अन्हिलवाड़ा के सोलंकी राजा भीमदेव प्रथम ने इसे पुनः निर्मित कराया।