Q. मसूद प्रथम निम्नलिखित में से किस राजा का पुत्र था? Answer:
महमूद गजनवी
Notes: मसूद प्रथम 1030 ई. से 1040 ई. तक ग़ज़नवी साम्राज्य का सुल्तान था। वह महमूद गजनवी का पुत्र था। उसने अपने छोटे जुड़वां भाई मोहम्मद से ग़ज़नवी सिंहासन छीनकर सत्ता हासिल की थी।