Q. मध्यकालीन भारत के संदर्भ में ममलूक शब्द का सही अर्थ इनमें से कौन सा है? Answer:
स्वामित्व में
Notes: ममलूक शब्द का अर्थ है "स्वामित्व में"। ममलूक दास सैनिक होते थे। नियमों के अनुसार, ममलूक अपनी संपत्ति या उपाधि अपने पुत्र को नहीं दे सकते थे, इसलिए इस समूह को बाहरी स्रोतों से लगातार नया किया जाता था। ममलूक सुल्तानों या गुलाम वंश ने 1206 से 1290 ईस्वी तक दिल्ली पर शासन किया और इस वंश के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक थे।