Q. भाषाई आधार पर बनाया जाने वाला पहला राज्य कौन था?
Answer: आंध्र राज्य
Notes: कांग्रेस ने जयपुर अधिवेशन में 3 सदस्यीय समिति का गठन किया था, जवाहरलाल नेहरु, वल्लभभाई पटेल और पट्टाभिसीतारमैया इस समिति के सदस्य थे। इस समिति ने भाषाई आधार पर राज्य के निर्माण के विचार को ख़ारिज किया था।