Q. भारत सरकार की पहली पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी? Answer:
हैरोड-डोमर मॉडल
Notes: पहली पंचवर्षीय योजना (1951-1956) हैरोड-डोमर मॉडल पर आधारित थी और इसका मुख्य उद्देश्य सिंचाई, बिजली व अन्य बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाकर विकास को गति देना था। इस योजना के उपाध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू और गुलजारीलाल नंदा थे।