Q. भारत में सहायक गठबंधन किसने शुरू किया?
Answer: लार्ड वेल्लेस्ले
Notes: सहायक गठबंधन की शुरुआत लॉर्ड वेल्लेस्ले ने की थी, वे 1798 से 1805 तक गवर्नर जनरल थे। हैदराबाद का निज़ाम इसमें सबसे पहले शामिल हुआ, इसके मेसूर और अवध के नवाब भी इसमें शामिल हुए।