Q. भारत में "वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड" का प्रमुख निम्नलिखित में से कौन होता है? Answer:
आरबीआई गवर्नर
Notes: भारत में "वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड" (BFS) का प्रमुख आरबीआई गवर्नर होता है। 1994 में स्थापित इस बोर्ड का कार्य वित्तीय प्रणाली की निगरानी करना और उसकी स्थिरता व मजबूती सुनिश्चित करना है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) बैंकिंग क्षेत्र के नियमन में अहम भूमिका निभाता है और गवर्नर इस बोर्ड का नेतृत्व करता है।