Q. भारत में पहली सीमेंट फैक्ट्री कहां स्थापित की गई थी? Answer:
मद्रास
Notes: सीमेंट शब्द से आशय पोर्टलैंड सीमेंट से है, जिसने भवन निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों में क्रांति ला दी। भारत में सीमेंट उद्योग की शुरुआत 1904 में मद्रास में पहली फैक्ट्री की स्थापना से हुई थी।