जनगणना का उद्देश्य पिछले दस वर्षों में देश की प्रगति की समीक्षा करना, सरकार की मौजूदा योजनाओं की निगरानी करना और भविष्य की योजना बनाना होता है। भारत में पहली बार 17 फरवरी 1881 को ब्रिटिश शासन के दौरान डब्ल्यू. सी. प्लोडन की निगरानी में एकसमान जनगणना कराई गई थी। तब से हर 10 वर्ष में नियमित रूप से जनगणना की जाती रही है।
This Question is Also Available in:
English