Q. भारत में कौन सी जगह पर तीन धर्मों के गुफा मंदिर मिलते हैं? Answer:
एलोरा
Notes: एलोरा के गुफा मंदिर तीन धर्मों - हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म की रचनाएँ हैं। कुछ पुरातत्वविदों का कहना है कि यह शायद दुनिया का सबसे बड़ा एकाश्मक संरचना है। पास में, अजंता की गुफाओं में बुद्ध के जीवन के दृश्य दर्शाने वाली शानदार भित्ति चित्र हैं।