Q. भारत के संविधान के निम्नलिखित भागों में से कौन सा कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को शामिल करता है? Answer:
नीति निदेशक तत्व
Notes: भारत के संविधान के भाग 4 (अनुच्छेद 36 से 51) में निहित राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य एक कल्याणकारी राज्य के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र/न्याय की स्थापना करना है।