Q. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में 1942 से 1944 के बीच भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान समानांतर सरकार चलाई जा रही थी?
Answer: पश्चिम बंगाल
Notes: तम्रलिप्त जातीय सरकार एक स्वतंत्र समानांतर सरकार थी, जो भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान तमलुक, पश्चिम बंगाल में स्थापित की गई थी। यह 17 दिसंबर 1942 से 8 अगस्त 1944 तक सक्रिय रही। इसके प्रमुख नेता सतीश चंद्र सामंत, सुशील कुमार धारा, अजय मुखर्जी और मातंगिनी हाजरा थे।

This Question is Also Available in:

English

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अद्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।