Q. भारत के निम्नलिखित में से किस वायसराय की नीति को "मास्टरली इनएक्टिव पॉलिसी" कहा जाता है?
Answer: जॉन लॉरेंस
Notes: सर जॉन लॉरेंस किसी भी ऐसे देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते थे, जहां कोई अन्य शक्ति दखल न दे रही हो। इसी कारण उनकी नीति को "मास्टरली इनएक्टिव पॉलिसी" कहा गया। अफगानिस्तान के संदर्भ में उन्होंने इस नीति के कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए।

This Question is Also Available in:

English
Question Source: 📚40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है। Download the app here.