Q. भारत की शैक्षिक नीति में ‘फिल्ट्रेशन थ्योरी’ का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किसने किया? Answer:
लॉर्ड मैकाले
Notes: भारत की शैक्षिक नीति में ‘फिल्ट्रेशन थ्योरी’ का प्रतिपादन लॉर्ड मैकाले ने किया था। ब्रिटिश सरकार ने उच्च व मध्यम वर्ग के एक छोटे समूह को शिक्षित करने की योजना बनाई थी ताकि वे मध्यस्थ की भूमिका निभा सकें। इसे ‘डाउनवर्ड फिल्ट्रेशन थ्योरी’ कहा गया।