Q. भारतीय संविधान में शुरू में कितने मौलिक अधिकार शामिल थे? Answer:
7
Notes: 26 जनवरी 1950 को लागू हुए संविधान में सात मौलिक अधिकार थे। बाद में संपत्ति का अधिकार, यानी अनुच्छेद 31, मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया और इसे केवल एक कानूनी अधिकार बना दिया गया।