Q. भारतीय वायु सेना में कौन सा पद भारतीय सेना में मेजर के समकक्ष है? Answer:
स्क्वाड्रन लीडर
Notes: भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर का पद भारतीय सेना में मेजर के समकक्ष होता है। भारतीय वायु सेना की रैंक संरचना भारतीय सेना के समानांतर बनाई गई है, जहां प्रत्येक रैंक का एक समकक्ष पद होता है।