Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में उदारवादियों और उग्रवादियों के बीच विभाजन किस वर्ष हुआ था? Answer:
1907
Notes: 1907 के सूरत अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दो गुटों में बंट गई। ये गुट उदारवादी और उग्रवादी थे। उग्रवादियों का नेतृत्व बाल, पाल, लाल ने किया जबकि उदारवादियों का नेतृत्व जी.के. गोखले ने किया।